King Rocco Biography in Hindi | किंग रोक्को का जीवन परिचय, जाने सब कुछ डीटेल मे 2022

King Rocco biography in hindi, Arpan Kumar chandel, Instagram, Girlfriend, career, favourite things, No 1 Rapper , Net Worth and many more

भारतीय रैपर जो बदनाम राजा के नाम से फेमस, किंग रोक्को अरफ अर्पण कुमार चंदेल को कौन नहीं जनता हो । रैपर को भारत मे बहुत प्यार मिलता है और उनको को देख के बहुत सारे युवा उनको अपना आदर्श मानते हैं । ऐसे ही किंग के बारे मे लोग जानना चाहते हैं।

इस लेख मे किंग रोक्को के जीवन परिचय (King Rocco Biography in Hindi) , उम्र, गर्ल फ्रेंड, परिवार, इंस्टाग्राम, फेस्बूक, उनका जीवन सफर के बारे मे डीटेल मे जानेंगे । इस को आप अंत तक पढ़े और अपना राय जरूर दें ।

किंग रोक्को का जीवन परिचय | King Rocco Biography in Hindi

King Rocco (Arpan Kumar) Biography in Hindi

bio/wiki

नामअर्पण कुमार
अन्यकिंग रेकको , बदनाम राजा
प्रफेशनम्यूज़िकल आर्टिस्ट
फेमस कैसे हुईम्यूजिक एलबम के माध्यम से
जन्म तारीख1998
उम्र 2022 मे24 साल
जन्म स्थानदिल्ली
होम टाउनदिल्ली
बर्तमान शहरदिल्ली
जातीयताभारतीय
जातीज्ञात नहीं
धर्महिन्दू
राशिज्ञात नहीं
हाबीम्यूजिक,
शिक्षास्नातक
टैटूबाईं हाथ में mashhoor टैटू

बॉडी स्टेटिस्टिक्स |

उच्चता5″8′ फुट
वजन70 किलो
शारीरिक मापसाधारण
आँख रंगकाला
बालों का रंगकाला

King Rocco family

मातारानी चांदेल
पिताअशोक चंदेल
भाईज्ञात नहीं
बहनज्ञात नहीं
अन्यज्ञात नहीं

किंग रोक्को गर्ल फ्रेंड | King Rocco Girl friend

अभितक ऑफफईकियाली कोई रीवील नहीं किया है, वो सिंगल हैं और करिअर पर ध्यान दे रहे हैं ।

King Rocco Career

2015 में Boombass के माध्यम से यूट्यूब में प्रवेश किया था।

2018 में उनका पहला म्यूजिक एल्बम सरकमस्टेंसस आया था और पूरा धमाल मचा के गया।

2019 में एमटीवी हसल टीवी कंटेस्टेंट के लिए ऑडिशन राउंड में मैं खोया रहूं गाना गया था।

King Rocco Net worth

सैलरी5 लाख से ज्यादा प्रति महिना
आय स्रोतयू ट्यूब , पैड प्रमोशन , लाइव इवेंट्स एण्ड शो
कुल सम्पति2-3 करोड़ हो सकता है ।

King Rocco Instagram, Facebook

किंग रोक्को का इंस्टाग्राम आईडी आई फील किंग नाम से है। इसमें आज तक 112 पोस्ट और 913000 फॉलोअर्स फॉलो कर रहे हैं। किंग रोको 62 लोगों को फॉलो कर रहे हैं।

किंग रोक्को का इंस्टाग्राम अकाउंट को श्वेता ओझा मैनेज कर रही है। भव्य आनंद के पास काम कर रही। भव्य आनंद एक आर्टिस्ट मैनेजर और म्यूजिक कंसलटेंट है।

उनका फेसबुक आईडी का नाम किंग एंड किंग्स प्लान है। इसमें 55000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

किंग रोक्को का यू ट्यूब नाम किंग है, इसमे 2.19 सुबसक्रीबर्स हैं ।

फेस्बूक55Kking and kingsclan
ईंस्टाग्राम913K फॉलोवर्सifeelking
लिंकेडीन
यू ट्यूब2.19Mking

king rocco biography in hindi
king rocco biography in hindi

King Rocco Unknown facts:

  • किंग एक भारतीय रैपर, गीतकार और गायक हैं। उन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो एमटीवी हसल 2019 में टॉप 5 कंसिस्टेंट में आए थे।
  • वह भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मे थे और बाद में दिल्ली को चला गया था।
  • पहले उनको फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था और बहुत सारे फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिए थे। लेकिन बाद में म्यूजिक में इंटरेस्ट आ गया था और फुटबॉल छोड़ के म्यूजिक में फोकस करने लगे ।
  • 11 साल उम्र में उन्होंने पहली बार रैप सॉन्ग को सोशल मीडिया में रिलीज किया था और उसमें उन्हें बहुत तारीफ मिला था। यह उनको आगे काम करने का मोटिवेशन दिया।
  • उन्होंने सरकमस्टेंसस एल्बम के अंदर सी नो, रेड डॉट एस्टेट, डी डिवीजन और क्लीयरली बाय नाउ जैसे गाना 2018 में रिलीज किया था।
  • किंग ने एमटीवी हसल 2019 टीवी रियलिटी शो पहले गवर्नमेंट सेक्टर में काम कर रहे थे। उनके काम देख कर एमटीवी के जजेस बहुत खुश हुए और टॉप 15 के लिए उनको सिलेक्ट किया। उनको टॉप फाइव कंटेस्टेंट के अंदर जगह मिला था। ऑडिशन के दौरान उन्होंने खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए, उन्होंने कहा था

5 साल की उम्र में मैं बैकस्ट्रीट बॉयज और बेंगा बॉयज जैसे वकाल ग्रुप को सुना करता था। जब मैं 6 साल का हुआ, ग्रुप सॉन्ग में था। और 11वीं और 12वीं कक्षा में म्यूजिक बनाना शुरू किया।

  • 2020 में एक और एल्बम कार्निवाल नाम से रिलीज किया। इसमें ड्रैकुला माफिया, लेट दी आई टॉक, आईकॉनिक और तू आके देख ले जैसे गाने थे। इसी साल हार्ट ब्रेक मेड मी डु इट नाम से रिलीज किया।
  • 2021 में फिर एक नया एल्बम का रिलीज किया दी गोरिल्ला बाउंस नाम से। इस एलबम के अंदर कैसन बा मैं बस कहते नहीं, एरा एवं तेरा हुआ ना मैं कभी।
  • कुत्तों को बहुत पसंद करते हैं, उनका फोटो और वीडियोस भी सोशल मीडिया में डाला करते हैं।
  • 2021 में, उनका गाना फादर साहब विश्व रैंकिंग में टॉप रैंक के अंदर आ गया था।
  • उन्होंने एक इंटरव्यू में किंग नाम रखने का वजह। उन्होंने कहा,

“मैं चंदेल राजवंश से संबंध रखता हूं, मेरी मां का नाम रानी है। मैं चाहता हूं कि मेरा ऐसा एक नाम हो जो छोटा हो और पूरा विश्व को इसका मतलब पता हो।”

  • उन्होंने इंस्टाग्राम में दारू पीते हुए और स्मोक करते हुएफोटो को शेयर किया था।
  • किंग रोक्को विभिन्न स्टेज शो और लाइव इवेंट को प्रोफॉर्म करते हैं।

King Rocco Favourite things

ऐक्टरज्ञात नहीं
ऐक्ट्रिसज्ञात नहीं नहीं
पर्सनैलिटीजोनाथन
सिंगरसुनिधि चौहान, सोनू निगम
खाद्यनॉनवेज
पानीयसभी प्रकार
रंगकाला
टीवी शोसिंगिंग रियलिटी शो
किताबज्ञात नहीं
हाबीगाना लिखना,

King Rocco (Arpan Kumar) Biography in Hindi

King Rocco Biography in Hindi -FAQ

किंग रोक्को का रियल नाम क्या है?

अर्पण कुमार चंदेल

भारत के किंग रैपर कौन है?

अर्पण कुमार चंदेल बदनाम राजा।

फसल किंग कौन है?

अर्पण कुमार चंदेल

रैपर के किंग किसे माना जाता है?

एमिनेम। उनके यूट्यूब न्यूज़ और सोशल मीडिया स्कोर के अनुसार एमिनेम को अब का रैपर राजा कहा जाता है।

भारत के नंबर वन रैपर कौन है?

डिवाइन- एक भारतीय रैपर हैं जिनका रियल नाम बीवीएन विल्सन फर्नांडिस

ये भी पढ़ें

उर्फी जावेद की जीवन परिचय | Urfi Javed Biography in Hindi

सिनी सेट्टी की जीवन परिचय | Sini setty Biography in Hindi (Miss India )

अनु सीथारा की जीवन परिचय |

Conclusion

ये लेख रैपर किंग रोक्को का जीवन परिचय (King Rocco (Arpan Kumar) Biography in Hindi) आपको कैसे लगा कमेन्ट करके जरूर बताएं , इसमे हमने बहुत ज्यादा मेहनत किया है ।

अगर आप हमसे जुड़ना चाहते तो हमारे यू ट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें –Digital Disom

Leave a Comment