How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home: घर पर यूं शुरू करें IAS बनने के लिए तैयारी

how to start upsc preparation from zero level at home
how to start upsc preparation from zero level at home

How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home: भारत में UPSC एग्जाम क्लियर करने का लाखो विद्यार्थीयो का सपना होता है। लेकिन जैसाकि हम सभी जानते है कि इस Agency के जरिए लाखों आवेदकों द्वारा परीक्षाओं की तैयारी की जाती है। ऐसे में कम्पटीसन काफी बढ़ जाता है, और परीक्षाओं को क्लियर कर पाना कठिन हो जाता है। इसके साथ ही यहाँ अनेको विद्यार्थी ऐसे हैं, जोकि UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग की फीस ओफोर्ड नहीं कर पाते, जिसके कारण उनका संजोया सपना टूट कर ही रह जाता है। कुछ विद्यार्थीयों के मन में यह दुविधा रहती है कि उन्हें कुछ भी नहीं आता, वह बिलकुल जीरो है ऐसे में क्या और कैसे करें? इस तरह की अवस्था को ध्यान में रखते हुए  यहाँ पर How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home के बारे में कुछ महत्पूर्ण टिप्स दी गयी है जिनकी मदद से आप UPSC के लिए बिना कोचिंग के घर बैठे अपनी पूरी तैयारी पूरी कर सकते हैं। इन बताये गए तरीको का उपयोग कर के आप UPSC की परीक्षा आसानी से पास कर पाओगे, इन तरीको को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

UPSC Kya Hai? (UPSC Kya Hota Hai In Hindi)

UPSC की पूरा नाम  Union Public Service Commission है। यह भारत की Central Agency है जिसके माध्यम से अनेकों ऑफिसर की परीक्षाएं घोषित की जाती है। इनमे IAS, IPS, RFP ऑफिसर से जुडी परीक्षाओं को सम्पूर्ण कराया जाता है। परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक को चुनिन्दा पोस्ट पर नौकरी मिलती है। उनके पोस्ट के हिसाब से उनकी सेलेरी और काम निर्धारित होता है। अगर आप UPSC से निकलने वाले ऑफिसर की प्रतिमाह सैलरी के बारे में नहीं जानते, तब आप यहाँ से वेतन सम्बंधित जानकारियां  प्राप्त कर सकते हैं। इस कारण आपको यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढना चाहिए।

UPSC Ki Taiyari Kaise Kare ? (how to start upsc preparation from zero level at home)

UPSC की तैयारी के लिए एक सही व्यवस्था और फोकस की जरुरत होती है। UPSC परीक्षाओंं के पैटर्न, पाठ्यक्रम, और उनसे जुडी आवस्यकताओं को समझना जरुरी है। परीक्षाओंं से जुडी पुस्तक, ऑनलाइन  मटेरियल, आपके तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में सहायता प्रदान करते हैं। आप ऐसे लोगो से जरुर जुड़ें जोकि इस परीक्षाओंं को पहले दे चुकें है, ऐसे लोगो से मिलकर बात करने पर आपको अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सकती है। यहाँ पर आपको अनेकों टिप्स दी गयी है जो आपके तैयारी में बेहद मदद करने वालें हैं। आपके सवाल How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home का जवाब निचे बताया गया है आगे पढ़ें।

खुद को मानसिक रूप से तैयार रखना

सबसे पहले आपका मन और शरीर पूर्ण रूप से स्टडी के लिए तैयार होना जरुरी है, ताकि आप अपनी शारीरक और मानसिक शक्ति का पूर्ण रूप से उपयोग कर सकें।

समय और नियमित दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें

समय और दिनचर्या एक ऐसा करक है जोकि आपके तैयारी का मुख्य आधार होता है अपनी समय और नियमित दिनचर्या में कम से कम 8  घंटो की पढाई को जरुर शामिल करें।

अपने दिमाक को शांत और सकारत्मक बनायें 

खुद को शांत और सकारत्मक रखने से आपका Confidence और फोकस शक्ति में बढ़ोतरी होती है जोकि आपके तैयारी के आगे बढ़ने में मदद करता है।

UPSC से जुडी सभी जानकारियों को लेकर अपडेट रहें

UPSC Updation से जुडी हर जानकारियां आपको Knowledgeable बनाती हैं। 

UPSC की योग्यतों के बारे में ज्ञान अर्जित करें

अगर आप UPSC की तैयारी शुरू करना चाहतें है तब आपको इसकी योग्यता की सही-सही जानकारी होना बेहद जरुरी है, ताकि आपको स्पष्ट हो जाए की आप पूरी तरह से UPSC के योग्य हैं।

Syllabus के बारे में जानकारी अर्जित करें

UPSC Syllabus के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं, ताकि आप सही दिशा में अपनी तैयारी को जारी रख पायें। यहाँ पर सिलेबस के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, दिए गए लिंक पर विजिट करें। 

UPSC SyllabusUPSC Prelims Syllabus

किसी अनुभवी शिक्षक की मदद लें

अगर आपकी नजर में कोई ऐसे शिक्षक है जोकि UPSC से सम्बंधित परीक्षाओं का ज्ञान रखतें है तब उनसे जुड़ने का प्रयास करें।

UPSC में Top करने वालें लोगों के बारें में पढ़ें 

UPSC Top करने वालें लोगो के बारे में जानें, इससे आपको अनेकों जानकारियाँ मिल सकती है जोकि आपकी परीक्षाओंं में बहुत ही मददगार साबित हो सकती है।

उदाहरण के लिए : IAS Topper 2023 

स्टडी मेटेरिअल में कुछ बुक्स को अपने पास रखें

Study के लिए आप निम्नलिखित मेटेरिअल का उपयोग कर सकतें है।

NCERT Book

Test Series

Current Affair Compilation

Magazines : Yojana and Kurukshetra

The Hindu, The Indian Express News Paper

India Year Book

Previous Year Exam Paper

गूगल प्ले स्टोर से UPSC Preparation वाली App डाउनलोड करें

UPSC Preparation के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों अप्प उपलब्ध है आप उन्हें इंस्टाल कर मदद लें सकते है। UPSC Mock Test, अन्य महत्वपूर्ण PDF फाइल जोकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

UPSC Exam की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Notes बनाएं 

आप एग्जाम की तैयारी के लिए ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ज्ञान अर्जित करके उनका नोट्स  बना सकतें है।

UPSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye? (UPSC Qualification)

अगर आप How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home करने की सोच और UPSC की तैयारी करना चाहतें हैं, तब इससे पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओ के बारे में पता होना चाहिए, तभी आप UPSC की परीक्षा दे सकेंगे। यहाँ पर कुछ योग्यताओ का जिक्र किया गया है, जोकि आपके पास होनी जरुरी है।

  • विध्यार्थी के पास किसी भी Univercity द्वारा पास की गयी बैचलर डिग्री का होना अनिवार्य है।
  • जिन विध्यार्थी की बैचलर डिग्री कम्पलीट नहीं है और वह फाइनल वर्ष की परीक्षा देने वाले है तब वह प्रीमियम एग्जाम दे सकते है।
  • विद्यार्थी की आयु 21 से लेकर 32 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • OBC, SC, ST के लिए आयु सीमा में छुट दी जाती है।

UPSC All Post List In Hindi

UPSC Post के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की इसमें कुल 24 पोस्ट होती हैं। जिनके हिसाब से हर ऑफिसर का अलग अलग काम होता है। अगर आप How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं तब यहाँ पर आपको उन सभी पोस्ट के बारे में बतया गया है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप अपनी UPSC की तैयारी उसी हिसाब से कर सकें।

  1. IAS Officer (Indian Administrative Service)
  2. IPS Officer (Indian Polish Service)
  3. IFS Officer (Indian Forest Service)
  4.  IRS Officer (Indian Revenue Service)
  5. IDAS Officer (Indian Defence Account Service)
  6. IFOS Officer (Indian Foreign Service)
  7. IIS Officer (Indian Information Service)
  8. IPOS Officer (Indian Post Service)
  9. ITS Officer (Indian Trade Service)
  10. RPF Officer (Railway Protection Force)
  11. PCS Officer (Pondicherry Civil Service)
  12. PPS Officer (Pondicherry Police Service)
  13. DANICS Officer (Delhi, Andaman NIcobar Islands Civil Service)
  14. DANIPS Officer (Delhi, Andaman NIcobar Islands, Lakshadweep, Daman Diu, Dadar Nagar Haveli Police Service)
  15. IAAS Officer (Indian Audit And Accounts Service)
  16. ICAS Officer (Indian Civil Accounts Service)
  17. ICLS Officer (Indian Civil Law Service)
  18. IDES Officer (Indian Defense Estate Service)
  19. IOFS Officer (Indian Ordnance Factories Service)
  20. ICFS Officer (Indian Communication Finance Service)
  21. IRAS Officer (Indian Railway Account Service)
  22. IRPS Officer (Indian Railway Personal Service)
  23. IRTS Officer (Indian Railway Traffic Service)
  24. AFHCS Officer (Armed Forces Headquarters Civil Service)

UPSC Salary Per Month क्या होती है?

UPSC क्लियर करने के बाद आवेदक को अनेक ऑफिसर की पोस्ट मिलती है जिसके अनुसार सैलरी का निर्धारण होता है ऐसे में कुछ मुख्य ऑफिसर की मासिक वेतन इस प्रकार है।

Post NameSalary (Min TO Max) Monthly
IAS OfficerRs. 5400 To 2,50,00
IPS OfficerRs. 56100 To 2,25,000
IFS OfficerRs. 8000 To 26000
IRS OfficerRs. 15600 To 80,000
IDAS OfficerRs. 56100 To 2,25,000

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंत तक आपने जाना How To Start Upsc Preparation From Zero Level At Home और इसके साथ ही आपने UPSC से जुड़े पोस्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। अगर आप भी घर बैठे UPSC की तैयारी करना चाहतें है तब यहाँ पर बताई गयी सभी टिप्स आपके बहुत काम आने वाली हैं। अपने एनी सवालों के लिए कमेंट करना ना भूलें।

Read This Also

Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare

FAQ

UPSC का पूरा नाम क्या है

Union Public Service Commission

UPSC का मुख्यालय कहाँ पर है?

नई दिल्ली

क्या UPSC की तैयारी घर से कर  सकते है?

जी हाँ, कुछ स्टडी मटेरियल और टिप्स से आप आसानी से तैयारी कर सकतें हैं!

Leave a Comment