Golden Bat की रेस में सबसे आगे निकले Rachin Ravindra, विराट कोहली रह गये बहुत पीछे, देखे टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

Golden Bat Top 5 Batsman: World Cup 2023 में बहुत सारे बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने खींचा है। 23 साल के रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में खतरनाक बल्लेबाजी करके सबको पीछे छोड़ दिया है। इस समय WorldCup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यह पहले नंबर पर चल रहे हैं।

Golden Bat की रेस में सबसे आगे निकले Rachin Ravindra, विराट कोहली रह गये बहुत पीछे, देखे टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को जब मुकाबला हुआ तो उसमें रचिन ने 42 रन की पारी खेली थी। जिसके साथ ही Golden Bat की रेस में इन्होंने पहला स्थान हासिल कर लिया है। वर्ल्ड कप 2023 में अब इस खिलाड़ी के कुल 565 रन हो गए हैं। यह इनका डेब्यू वर्ल्ड कप है और यह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Top-5 Batsman in World cup 2023)

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन जब चोटिल हो गए तो उनके स्थान पर रचिन रविंद्र को वर्ल्ड कप 2023 में तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला। किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में ही इन्होंने शतक जड़ दिया था। उसके बाद केन विलियमसन की टीम में वापसी हो गई लेकिन रचिन का स्थान टीम में पक्का हो गया।

अब तक खेले गए इस वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले खेलकर रचित रविंद्र ने 70.62 की औसत से और 108.45 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 565 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इस वर्ल्ड कप के अंदर Top-5 Batsman की बात करें तो रचिन के बाद दूसरे स्थान पर क्विंटन डी कॉक, तीसरे स्थान पर विराट कोहली, चौथे स्थान पर डेविड वार्नर और पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा है।

  • रचिन रविंद्र- 565
  • क्विंटन डी कॉक- 550
  • विराट कोहली- 543
  • डेविड वॉर्नर- 446
  • रोहित शर्मा- 442

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Top-5 Bowler in World cup 2023)

श्रीलंका की टीम भले ही इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन इनके तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका इस वर्ल्ड कप में 21 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, तीसरे स्थान पर मार्को जेनशन, चौथे स्थान पर मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज है। हालांकि मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार ही मुकाबले खेले हैं और उनके नाम चार विकेट है। अगर यह पूरे 9 मैच खेलने तो निश्चित रूप से यह पहले नंबर पर होते।

  • दिलशान मदुशंका- 21 विकेट
  • एडम जैंपा- 20 विकेट
  • मार्को जेनसन- 17 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 16 विकेट
  • मिचेल सेंटनर- 16 विकेट

Leave a Comment