Dhruv Rathee Biography in Hindi 2023

Dhruv Rathee Biography, Education, Qualification, Career Journey, Achievement/ Net worth

नामध्रुव राठी
अन्य नामध्रुव
ब्यबसाययू टूबर
किस लिए परिचित हैंयू ट्यूब मे अपना अंदाज के लिए पसीचीत हैं
जन्म8 अक्टूबर 1994
ऊमर28 साल
जन्मस्थानहरियाणा भारत
बर्तमान शहरजर्मनी
शिक्षा -सीबीएसई स्कूल दिल्ली
-बैचलर्स इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग , मास्टर इन रिन्यूएबल, एनर्जी इंजिनियरिंग की
यूनिवर्सिटीKIT
पिताजीज्ञात नही
माताजीज्ञात नही
हाबीवीडियोज़ बनाना

क्या आप Dhruv Rathee Biography खोज रहे हैं ? हमारे भारत में सोशल मीडिया का दिन पर दिन क्रेज बढ़ता जा रहा है और इनके साथ यूजर भी बढ़ रहे हैं। ध्रुव राठी का फंस भी बढ़ रहे हैं और उनके बारेमे लोग डीटेल Dhruv Rathee Biography, net worth , lifestyle, age, wiki, wife आदि को जानना चाह रख रहें हैं ।

पहले लोग सोशल मीडिया के बारे में बहुत कम लोग जानते थे लेकीन आज के समय में यूट्यूब वीडियो के माध्यम से हर एक कैटेगरी का वीडियो उपल्ब्ध है। जिसमे कुछ वीडियो महत्त्वपूर्ण होती है, और कुछ विडीयो फनी, कॉमेडी, जोक्स के साथ साथ इंटरटेमेंट की होती है। लेकीन आपको पाता होना चाहिए की आप जो भी वीडियो देखते हैं, वो वीडियो बनाने में काफी रिसर्च और मेहनत करने के बाद एक सक्सेस वीडियो स्टोरी बन पाती है।

हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक भारत के ही बहुत बड़े यूट्यूब हैं जो अपने वीडियो काफी रिसर्च करने के बाद अपने यूट्यूब के माध्यम से हम लोगों के बीच दे पाते हैं। मैं बात करने वाला हूं ध्रुव राठी की जिन्होंने अपना काफी मेहनत करने के बाद सफलता मिली है। आपको बता दें कि ध्रुव राठी भारतीय यूट्यूब  होने के साथ साथ एक न्यूज़ कंपनी में आर्टिकल लिखने का भी वर्क करते हैं।

अगर आप यूट्यूब पर ध्रुव राठी का वीडियो देखे होंगे तो आप सब जानते होंगे कि अपना वीडियो काफी रिसर्च करने के बाद बनाते हैं। ध्रुव राठी जी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक उद्देश के प्रमुख मुद्दों पर भी काफी रिसर्च करने के बाद वीडियो बनाकर अपने विचार को यूट्यूब पर लोगों के बीच साझा करते हैं।

आज हम इसी Dhruv Rathee Biography के बारे में पूरी चर्चा करेंगे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Dhruv Rathee Biography

आप सभी भारतवासियों को बता दें कि ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा में 8 अक्टूबर 1994 को हुआ था। ध्रुव राठी जी अपना पूरी बचपना हरियाणा में बिताए हैं। और बचपन की पढ़ाई भी हरियाणा में ही किए हैं। इनके परिवार में माता पिता भाई बहन साथ में रहते थे और आप सबको बता दें ध्रुव राठी के माता-पिता के बारे में अभी फिलहाल इंटरनेट पर किसी प्रकार का जानकारी नहीं दी गई है। मजेदार बात ये है कि ध्रुव राठी अभी विवाहित हैं और उनके परिवार वाले यूट्यूब वीडियो बनाने में पुरी सपोर्ट करते हैं।

जन्म8 अक्टूबर 1994
उम्र28 साल
जन्मस्थानहरियाणा, भारत
माताज्ञात नहीं
पिताज्ञात नहीं
अन्यज्ञात नहीं

Dhruv Rathee wife(Juli lbr Rathee )

Dhruv Rathee Biography

ध्रुव राठी अब सादी सूदा हैं । उन्होंने अपने प्रेमिका Juli lbr के साथ 2021 मे विएना सादी की है । वह मेडिकल की छात्रा और कभी कभी कैमरा भी कर लेती है । अपना वलोग भी है जिसमे वो कभी कभी आती हैं।

जब ध्रुव राठी पढ़ाई के लिए जर्मनी जा रहे थे तब जुली से मूलाकात हुई थी और धीरे धीरे प्यार मे बदल गया और 2021 मे विएना मे सादी रच ली ।

Dhruv Rathee Education, Qualification

ध्रुव राठी  की शिक्षा की बात करें तो उसने अपनी पढ़ाई प्राथमिक शिक्षा सीबीएसई स्कूल दिल्ली से प्राप्त की है।  और उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए जर्मनी चले गए थे और बता दें कि ध्रुव राठी का एक बचपन से ही शौक था कि हम नवीनीकरण ऊर्जा इंजीनियर बने और उस सपने के पीछे ध्रुव राठी कड़ी से कड़ी मेहनत करके पूरा भी किया ध्रुव राठी जर्मनी से बैचलर्स इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग , मास्टर इन रिन्यूएबल, एनर्जी इंजिनियरिंग की भी डिग्री ली है।

Dhruv Rathee Career Journey

  • ध्रुव राठी की कैरियर जर्नी कुछ इस तरह से शुरुआत हुई ध्रुव राठी अपने प्राथमिक शिक्षा हरियाणा से पूरी करने के बाद सीधा जर्मनी चले गए और वहां की पूरी पढ़ाई कंप्लीट करके वापस लौटे जब ध्रुव राठी इंडिया वापस लौटे भारत आने के बाद 8 जनवरी 2013 को ध्रुव राठी के मन में यूट्यूब के प्रति कुछ अच्छा करने का विचार आया उसके बाद ध्रुव राठी ने अपना ही नाम से यूट्यूब चैनल बना डाले जिस पर शुरुआत में अपना ट्रैवलिंग का वीडियो अपलोड करने लगे लेकिन उतनी सफलता नहीं मिली।
  • बात 2014 की है जब ध्रुव मराठी 2014 में मौजूदा बीजेपी सरकार नरेंद्र मोदी पर Bjp Exposed Behind the Bullshit title से अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर पब्लिक किए तो कुछ ही समय में वो वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगी जिसके बाद पहचान बनना शुरू हो गया जब लोगों के पास वीडियो जाने लगे कुछ लोगों ने इसका विरोध भी करने लगे लेकिन यह अपने इरादों पर खड़े रहे और सरकार के गलत नीतियों को एक्सपोज करते रहे।
  • ध्रुव राठी लगातार वह अपने अलग-अलग विषयों पर रिसर्च करने के बाद वीडियो बनाने और तेज कर दिए उनकी वीडियो पब्लिक के पास काफी ज्यादा पहुंचने लगी और पब्लिक को वीडियो भी काफी पसंद आने लगे। ध्रुव राठी साल 2016 में उरी अटैक इंडियन, लाइन ऑफ कंट्रोल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रिसर्च करने के बाद वीडियो बनाएं। ध्रुव राठी सो के नाम से dhurv rathee  ने एक सीरीज की भी शुरुआत की थी, वर्ष 2017 में न्यूज़ प्रिंट डिजिटल न्यूज़पेपर में ध्रुव राठी ने आर्टिकल लिखकर देना भी शुरू कर दिया था।
  • आपकों बता दें कि ध्रुव राठी को बचपन मे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, मूवी देखना काफी पसंद था। और यही सब को देखते हुए यूट्यूब पर वीडियो बनाने का प्रक्रिया शुरू किए थे जो आज काफी पॉपुलर माने जानें लगे।
  • आप सब जानते होंगे कि ध्रुव राठी को 9 मई 2018 को भारतीय जनता पार्टी के आर एस एस स्वयंसेवक विकास पांडे ने ध्रुव राठी के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवाई थी विकास पांडे का आरोप था कि आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज के द्वारा ध्रुव राठी अफवाह फैलाने का काम करते हैं। जिसको लेकर सरकार नीतियों के विरोध  विचारधारा होने के कारण विशेष दल के प्रति पक्षपात के आरोपी में कड़ी आलोचना भी करना पड़ा था।
  • यही सब कारण के चलते ध्रुव राठी बहुत समय तक कभी कभी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होते रहते थे। बीजेपी समर्थक को ध्रुव राठी के वीडियो से लगता था कि इसके द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगो को भड़काया जा रहा है और ये मोदी विरोधी है।

Dhruv Rathee Net worth in 2023

आप सभी को बता दें ध्रुव राठी सोशल मीडिया के बहुत बड़े इनफियंसर हैं और यह महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।  और बात करे इनकी यूट्यूब चैनल पर 9.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। जिसके कारण ध्रुव राठी 10 लाख से ज्यादा महीने की कमाई आसानी से हो जाती है। इसके Networth 6 मिलियन डॉलर है।

Dhruv Rathee social media links

YoutubeDhruv Rathee
FacebookDhruv Rathee
TwitterDhruv Rathee
LinkedInDhruv Rathee

Conclusion:Dhruv Rathee Biography

अंत में, ध्रुव राठी की सफलता एक ऐसे युवक की प्रेरक कहानी है जिसने शून्य से शुरुआत की और अपने जीवनकाल में बहुत कुछ हासिल किया है। उसका YouTube चैनल उसके अनुसरणकर्ताओं के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है, और वह अभी भी केवल चौबीस का है। ध्रुव ने जो महत्वाकांक्षा और उत्साह दिखाया है, भविष्य में वह क्या हासिल कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है। वह किसी के लिए भी एक अद्भुत उदाहरण हैं जो खुद कुछ बनाना चाहते हैं और अपने जुनून का पालन करना चाहते हैं।

यह लेख Dhruv Rathee Biography in 2023 आपको कैसा लगा कमेन्ट मे जरूर लिखे ताकि हमारा सुधार हो साके।

FAQ-Dhruv Rathee Biography

कौन हैं ध्रुव राठी?

एक भारतीय यू टूबर हैं और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएनकेर भी हैं ।

2023 में ध्रुव राठी की कुल संपत्ति कितनी है?

6 मीलिऑन से भी ज्यादा हो सकता है।

ध्रुव राठी की प्रेमिका का नाम क्या है?

ध्रुव राठी का प्रेमिका का नाम जुली लबर (Juli Lbr) जो की ध्रुव से सादी की है।

ध्रुव राठी का नेट वर्थ क्या है?

6 मिलियन से भी ज्यादा हो सकता है

ध्रुव राठी का जन्मदिन कब है?

8 अक्टूबर 1994

ध्रुव राठी के वैवाहिक जीवन की स्थिति क्या है?

ध्रुव राठी जुली लबर से 2021 मे सद की थी अब उनके सादी 1 साल बाद भी कुशल है ।

Read More: Annie Ernaux Biography in Hindi

Leave a Comment