Top 7 Best Free Ai Image Generator: जाने कौन है सबसे बेस्ट ?

Top 7 Best Free AI Image Generator
Top 7 Best Free AI Image Generator

Best Free Ai Image Generator : Artificial Intelligence के दौर में आजकल हर एक पेशेवर के लिए Artificial Tool विकसित किया जा रहा है। इनमें से Ai Image Generator एक है जो ग्राफिक डिजाइनर के लिए काफी सहायक होता है। इन सभी टूल की मदद से किसी भी पेशेवर क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को पूरा करने में समय की बचत होती है। अगर आप भी Best Free Ai Image Generator की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। इस लेख में हमने उन सभी टूल के बारे में विस्तृत जानकारी दी है, जो इमेज जेनरेट करने के लिए सबसे अच्छे हैं। पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Ai Image Generator क्या है?

AI Image Generator एक प्रकार के टूल होते हैं जो किसी प्रकार की इमेज को आर्टिफिशियल तरीके से जनरेट करने में मदद करते हैं। इस टूल की सहायता से आप अपने अनुसार चित्र को क्रिएटिव बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप अपनी कल्पनाओं के आधार पर इस तरह की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर, आपके द्वारा दी गई स्थिति, पर्यावरण, और क्रिएटिविटी को बताकर एक बेहतरीन फोटो जनरेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल की फीचर इमेज एक अच्छा उदाहरण है, जिसे  Ai Image Generator द्वारा जेनरेट किया गया है। चलिए अब हम आपको ऐसे बेस्ट जेनरेटर के बारे में बताते है जोकि स्टार्टिंग में आपको फ्री  क्रिएटिव इमेज जेनरेट करने का मौका प्रदान करते है।

SoulGen (Best Free Ai Image Generator)

SoulGen एक HD लेवल की फोटो जनरेट करने वाला बेस्ट Ai Image Generator टूल है। यह टूल Anime Images को बखूबी जनरेट कर सकता है जोकि एक Anime Lover के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस टूल के जरिए आप किसी व्यक्ति की आंखों का रंग, उसका पहनावा, तथा चहरे के हाव भाव को अपने मुताबिक जनरेट किया जा सकता है।

यह टूल उपयोग करने में बेहद ही सरल है, इस करना किसी भी इमेज को अपने अनुसार जनरेट करने में किसी प्रकार की दिक्कत नही होती। साथ ही इस टूल की मदद से अपलोड की गई फोटो को  HD और क्रिएटिव लेवल पर जनरेट किया जा सकता है।

Best Free Ai Image Generator 

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • NSFW Images जनरेट करने के लिए परमिशन देता है।
  • Anime Photo, Ai Hetai, Ai Waifu जैसी इमेज आसानी से जनरेट की जा सकती है।

Pricing

Basic Price        : निशुल्क 

Premium Price   : 2$ प्रतिमाह / 70$ प्रतिवर्ष

Dell-E 2

Dell-E 2 एक प्रकार का इमेज हेरेटर टूल है, इसमें CLiP टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है, जिसको मदद से हाई डेफिनेशन की पिक्चर जनरेट की जाती है। इसके माध्यम से आप जनरेट इमेजेस से किसी भी चीज को अपने अनुसार हटा या ऐड कर सकते है। इसी कारण इस टूल का उपयोग ऑफिशियली कार्यों में भी होता है। 

यह टूल आपके द्वारा दी गई डिजाइन के अनुसार किसी भी इमेज को तयार कर सकता है 

Top 7 Best Free Ai Image Generator

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • यूजर के द्वारा Text Command के द्वारा इमेज तयार किया जा सकता है।
  • इसमें Out Patenting और In Patenting कार्य क्षमता मौजूद है।

Pricing

शुरुवाती दौर में आप इसका निशुल्क इस्तेमाल कर पाते है लेकिन एक लिमिट के बाद आप इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है।

Midjourney 

Midjourney एक प्रोफेशनल लेवल का इमेज जेनरेटर टूल है। इस टूल में StyleGang 2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से एक विशेष प्रकार की इमेज प्राप्त की जा सकती है।

Stage Artist, Designer, जैसे लोगो के लिए यह टूल काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्यूंकि Machine Learning Algorythem ke अनुसार इसके द्वारा रियल लाइफ से मिलती जुलती इमेजेस को जनरेट किया जाता है।

Top 7 Best Free Ai Image Generator

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • विभिन्न प्रकार के Art को जनरेट कर सकता है।
  • रियलिटी फोटो जनरेट करने वाली टेक्नोलॉजी के साथ काफी मशहूर है।

Pricing

Basic Pricing       : निशुल्क 

Premium Pricing  : 10$ प्रतिमाह।

PicSo

यह टूल Simulated Images को जनरेट करने में सबसे बेहतर है। इस टूल के साथ GANs  टेक्नोलॉजी देखने की मिलती है, जोकि विशेष प्रकार के चित्र को जनरेट करने में मदद करती है। इस टूल के माध्यम से Anime, Meme maker, टाइप की इमेज जेनरेट की जा सकती है। दी गई टेक्स्ट कमांड से किसी प्रकार का इमेज जनरेट किया जा सकता है।

Top 7 Best Free Ai Image Generator

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • एंड्रॉयड, iOS डिवाइस द्वारा सेल्फी इमेज को Anime बनाया जा सकता है।
  • एंड्रॉयड एप के रूप में उपलब्ध है।

Pricing

Basic Pricing       : निशुल्क

Premium Pricing  : 10$ प्रतिमाह 

Crayon

इस टूल को Dell-E Mini के नाम से भी जाना जाता है। इस टूल में GangStyle2 फीचर शामिल है जोकि क्रिएटिव इमेज बनाने में सक्षम है। इसमें टेक्स्ट प्रोम्प्ट से इमेज जेनरेट की जा सकती है। इस टूल की मदद से इमेज का साइज, रेजुलेशन, Ratio सेट करने का ऑप्शन मिल जाता है।

Top 7 Best Free Ai Image Generator

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • User Freindly Interface बनाने के लिए फीचर मिल जाते है।
  • इसके द्वारा इमेज का एडवांस सेटअप किया जा सकता है।

Pricing

Basic Pricing    : निशुल्क 

प्रीमियम प्राइसिंग  : 5$ प्रतिमाह

Deep.Ai

Deep.Ai एक ऑनलाइन इमेज जेनरेटर प्लेटफार्म है। Text Command द्वारा किसी इमेज की डिजाइन को जनरेट किया जाता है। इस टूल से विजुअल स्टनिंग, और रियलिस्टिक इमेज तैयार की जा सकती है। अगर आप ब्लॉगिंग में फीचर इमेज को User Friendly बनना चाहते है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है।

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • Image Quality Enhancer
  • User Friendly इंटरफेस जनरेटर।
  • Text Prompt द्वारा इमेज जेनरेट की जा सकती है।

Pricing

Basic Price       : निशुल्क 

Premium Price  : 5$ प्रतिमाह

Canva

Canva एक खास इमेज जेनरेट टूल है। इस टूल का उपयोग खास रूप से प्रोफेशनल कामों में किया जा सकता है। सोशल मीडिया, वेबसाइट, तथा अन्य प्लेटफार्म के लिए एक बेहतरीन पिक्चर यह से जनरेट की जा सकती है। इसके अलावा इसका उपयोग मोबाइल एप में भी किया जा सकता है।

Top 7 Best Free Ai Image Generator

कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • यूजर फ्रीनडली फोटो जनरेट
  • फोटो enhance की जा सकती है
  • अनेकों टेम्पलेट का उपयोग किया जा सकता है।

Pricing 

Basic Pricing        : निशुल्क 

Premium Pricing   : 55 $ प्रतिवर्ष

Read This Also :

Pranjali Awasthi (Delv AI Founder) Biography

Best Free Unlimited Calling App In India

निष्कर्ष

अगर आप ग्राफिक डिजाइनर है या पेशेवर के तौर पर एक बेहतर इमेज अपने प्रोफ़ेशन के लिए चाहते है तो आप इन Best Free Ai Image Generator की मदद से बिना मेहनत किए चुटकी भर में एक Realistic और Creative इमेज प्राप्त कर सकते है। अगर आपके पास किसी अन्य टूल के बारे में सवाल या जवाब है तो कमेंट में पूछना ना भूले।

FAQ 

क्या कोई Ai Image Generator पूरी तरह से फ्री है?

जी नहीं, आप Ai Image Generator का बेसिक वर्जन ही फ्री इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलावा सभी फीचर का इस्तेमाल करने एक लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है।

क्या Ai Image Generator द्वारा किसी चहरे का स्केच बनया जा साइट है?

जी हा, और आप उसे अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकतें है।

क्या Ai की मदद से Anime बनाई जा सकती है?

जी हां, इसकी मदद से आप किसी भी तरह की Anime या Hetal Image Genrate कर सकते है।

Leave a Comment